Best Motivational Shayari in Hindi : दोस्तों जो लोग मेहनत पर विश्वास करते है वो लोग कभी भी किस्मत की बात नही करते है, वो अपने हौंसले के दम पर मंजिल पर पहुंचते है।
आपको लाइफ में अगर कामयाब होना है तो कठोर मेहनत करनी पड़ेगी और अगर मेहनत में सच्ची लगन है तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।
आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Best Motivational Shayari लेकर आये है, जिन्हे पढ़कर आपको अपनी मंजिल को पाने के लिए मोटिवेशन मिलेगा।
Best Motivational Shayari in Hindi

1.मंजिल उन्हीं लोगों को मिलती है,
जिन लोगों के सपनों में जान होती है,
पंख फड़फड़ा ने से कुछ नही होता,
क्योंकि उड़ान हौंसले से होती है।
Motivational Shayari in Hindi Text

2.काम ऐसा करो की एक पहचान बन जाये,
कदम ऐसे चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ पर लाइफ तो हर कोई जी लेता है,
अपनी लाइफ ऐसे जिओ कि वह मिशाल बन जाये।
Motivational Shayari for Students

3.सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है।
Motivational Shayari in Hindi 2 Lines

4.खुद पर यकीन करना सीख लो,
फिर देखना तुम्हारी तकदीर भी
तुम्हारे कदमो में होगी।
Motivational Shayari for Success

5.मंजिल तक पहुंचने के लिए
कीचड़ में पैर ना रखना दोस्तों
फिर चाहे रास्ता थोड़ा और
लंबा ही क्यो ना हो जाए।
Shayari for Motivational in Hindi

6.जीत उसी को मिलेगी
जो जीतने का दम रखता है
फिर जमाना कुछ भी
कहे क्या फर्क पड़ता है।
New Motivational Shayari in Hindi

7.जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
Best Motivational Shayari

8.अगर आप इस बार भी असफल हुए है तो,
एक बार फिर दुगुने जोश से प्रयास करे,
क्योंकि हम असफल तभी होते है,
जब हम अपना 100% नहीं देते।
Zindagi Motivational Shayari in Hindi

9.नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नही,
दिशा को बदलो किनारे अपने आप बदल जाते है।
Motivational Shayari in Hindi on Life

10.ताश के पत्तों से महल नही बनता,
नदी को रोकने से समंदर नही बनता,
बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल,
क्यूंकि एक जीत से कोई सिकंदर नही बनता।
Motivational Shayari Images
11.अगर तुम उड़ नही सकते तो दौड़ो,
दौड़ नही सकते तो चलो ,
चल नही सकते तो रेंगो,
पर आगे की तरफ बढ़ते चलो।
12.अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
तोली है अभी तो मुट्ठी भर जमीन,
अभी आसमान तोलना बाकी है।
13.बुझी हुई शमा भी जल सकती है,
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूं ना बदल अपने इरादे,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
14.डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
अपने आप मेरे नज़दीक आती गयी ,
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर।
15.बदल जाओ वक्त के साथ ,
या वक्त बदलना सीख लो।
मजबूरियों का रोना मत रोंओ ,
और हर हाल में चलना सीख लो
Best Motivational Shayari for Students
16.पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नही आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नही आते।
17.थोड़ा धीरज रख, थोड़ा ज़ोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाज़े को खुलने में वक्त लगता है।
18.जो फकीरी मिजाज रखते है, वो ठोकरों में ताज रखते है,
जिनको कल की फिकर नही, वो मुट्ठी में आज रखते है।
19.हम ज़्यादा मेहनत करेंगे तभी कुछ होगा,
कुछ ही मेहनत करेंगे तो कुछ नही होगा।
20.जो इंसान हार से हार जाता है ,
वो इंसान कभी नही जीत पाता है।
Read Also
- सैड शायरी इन हिन्दी
- गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी में
- जन्मदिन शायरी इन हिन्दी
- धोखा शायरी इन हिन्दी
- बेस्ट शायरी हिन्दी में
Hindi Best Motivational Shayari
21.मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू लाइफ का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नही कुछ लाइफ में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
22.जीत की खातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आ जाएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
23.जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते,
हासिल होती है सफलता उन्हें,
जो वक्त और हालात पर रोया नही करते।
24.कामयाब होने के लिए,
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते है,
जब आप कामयाब होने लगते है।
25.खुल कर तारीफ भी किया करो,
दिल खोल हंस भी दिया करो,
क्यों बांध के खुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो।
Top Motivational Shayari
26.जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो।
27.कौन कहता है कामयाबी
किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो
मंजिले भी झुका करती है।
28.हर कोशिश से सफलता
नही मिल पाती लेकिन
हर सफलता का कारण
कोशिश जरूर होता है।
29.जिंदगी में कभी उदास मत होना,
कभी किसी बात पर निराश मत होना,
ये लाइफ एक संघर्ष है चलती ही रहेगी ,
कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना।
30.संघर्ष से कभी डरना नही चाहिए,
क्योंकि ये भी एक कहानी है,
जो कामयाब होने के बाद सबको बतानी है।
Best Life Motivational Shayari
31.भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे,
वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो,
आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा
32.मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है,
सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना,
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
33.बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से,
टूट जाए पत्थर, ऐसे शीशे की तलाश करो।
34.क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा,
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा।
35.लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता ना बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नही,
साहस से मिलती है।
Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi
36.हौसले के तरकश में ,
कोशिश का वो तीर जिंदा रख,
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ
लेकिन फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।
37.जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो,
तो एक बात जरूर याद रखना,
बेशक पांव फिसल जाए
पर जुबान कभी फिसलने ना देना
38.दुनिया आपको चिढायेगी, गिराएगी
दुनिया का काम ही यही है
पर तुम्हें इससे कोई फर्क नही पड़ना चाहिए।
39.मुश्किल नही कुछ इस दुनिया में ,
तू हिम्मत करके तो देख,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू मेहनत तो करके देख
40.संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता है,
वो ही इस संसार को बदलता है,
जिसने जीती है जंग अन्धकार से,
सूर्य बनकर वही चमकता है।
निष्कर्ष,
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Best Motivational Shayari in Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह मोटिवेशनल शायरी पसंद आई हो।
आपको यह मोटिवेशनल शायरी हिन्दी इमेज कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद
No Comments
Pingback: बेवफा शायरी इन हिन्दी | Bewafa Shayari in Hindi Status