Shayari in Hindi Text – दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर अपने चाहने वालों के लिए प्यार भरी हुई शायरी ढूंढ रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
इन शायरीओं की मदद से आप अपने लवर को अपने दिल की बात शायराना अंदाज में बयां कर सकते है, जिससे कि वह आपसे जल्दी से इंप्रेस हो जाए।
तो आइए पढ़ते है इस पोस्ट में Shayari in Hindi Text के बारे में, जिन्हें आप अपने लवर को फेसबुक या वॉट्सएप पर शेयर कर सकते है।
Love Shayari in Hindi Text

1.मत पूछना मुझसे बार बार,
कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है
वैसे ही तुम मेरी साँसों के लिए जरूरी हो।
Shayari in Hindi for Girl Friend

2.हमें आपसे मोहब्बत है,
इसका हम इकरार करते हैं,
जिसे हम पहले बयां ना कर सके,
उसका आज इजहार करते है।
Shayari in Hindi one Line

3.एक सांस भी नही ले पाता,
आपके ख्यालों के बिना,
और आपने यह कैसे मान लिया,
मैं यह लाइफ गुजार दूंगा आपके बिना।
Shayari in Hindi Download

4.शान से आपके दिल में हम रहेंगे,
आपकी मोहब्बत पर जान निसार हम करेंगे,
देख कर जलेंगी हमे यह दुनिया सारी,
इस कदर बेपनाह मोहब्बत आपसे करेंगे।
WhatsApp Shayari in Hindi

5.जब से देखा है आपकी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
आपके प्यार मे ऐसे हुए है दीवाने,
आपको कोई और देखे तो अच्छा नही लगता।
Motivational Shayari in Hindi Text

6.बड़ा नौकर बनने से अच्छा है,
की छोटे मालिक बन जाओ,
दूसरों के पीछे चलने से अच्छा है,
अपना रास्ता स्वयं बनाओ।
Indian Shayari in Hindi

7.यह लाइफ शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्रेम से,
प्रेम शुरू होता है अपनो से,
और अपने शुरू होते है आप से।
Shayari in Hindi Instagram

8.उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
कि मेरे पास आप जैसा कोहिनूर है।
Shayari in Hindi on Smile

9.माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर मोहब्बत भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
मोहब्बत दिल से करते है।
Photo with Shayari in Hindi

10.कोई कहता है मोहब्बत नशा बन जाती है,
कोई कहता है मोहब्बत सजा बन जाती है,
अगर मोहब्बत करो सच्चे दिल से,
तो वो मोहब्बत ही जीने की वजह बन जाती है।
Image with Shayari in Hindi
11.कितना प्यार करते हैं आपसे,
यह कहना नही आता,
बस इतना जानते हैं कि बिना
आपके रहना नही आता।
12.मोहब्बत की कोई उम्र नही होती,
ना ही दौर होता है, मोहब्बत तो मोहब्बत है,
जब होती है तो बेहिसाब होती है।
13.पतझड़ भी हिस्सा है,
जिन्दगी के मौसम का,
फर्क सिर्फ इतना है,
कुदरत में पत्ते सूखते है,
और हकीकत में रिश्ते।
14.सर झुकाने की आदत नही है,
आँसू बहाने की आदत नही है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्योंकि हमारी लौट के,
आने की आदत नही है।
15.शब्द पहचान बनें मेरी तो बेहतर है,
चेहरे का क्या है,
वो मेरे साथ ही चला जाएगा एक दिन।
Images for Shayari in Hindi
16.अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं।
17.प्यार में नशा तेरे इंतजार का है,
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है,
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरी इन आंखो में नशा तेरे प्यार का है।
18.मुझे आपका साथ..
जिंदगी भर नही चाहिए,
बल्कि जब तक आप मेरे साथ हो,
तब तक यह जिंदगी चाहिए।
19.इश्क और इबादत कहां जुदा है,
कमबख्त जिसको हो जाए,
वो ही खुदा है।
20.आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।
Shayari in Hindi Text Love
21.हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का।
22.पाना और खोना तो भाग्य की बात है,
लेकिन चाहते रहना तो अपने ही हाथ में है।
23.बसा ले नजर में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें।
24.छुपा लो मुझे तुम अपनी सांसों में,
कोई पूछे तो बोल देना जिंदगी है मेरी।
25.चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
Read Also 👇
- बेस्ट 50+ आर्मी पर शायरी
- टॉप 50+ लव शायरी हिंदी में
- वैलेंटाइन्स डे शायरी हिंदी में
- हिंदी दिवस पर शायरी
- शिक्षक दिवस पर शायरी
Love Shayari in Hindi Text for Girlfriend
26.जहां से तेरा दिल चाहे,
वहां से मेरी लाइफ को पढ़ लो,
पन्ना चाहे कोई भी खुले,
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा।
27.हर लफ्ज तेरी याद का,
मेरे जहन में दर्ज है,
तेरी मोहब्बत ही मेरा इलाज है,
तेरी मोहब्बत ही मेरा मर्ज है।
28.तुझे इश्क करना नही आता,
मुझे इश्क के सिवा कुछ नही आता,
लाइफ गुजारने के दो तरीके होते है,
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।
29.जब में रूठ जाऊं तो,
तुम मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस,
होंठो से होंठ मिला देना।
30.कितनी मोहब्ब्त है तुमसे,
ये कहना नही आता,
बस इतना जानते है कि तुम्हारे,
बिना अब जिया नही जाता।
Breakup Shayari in Hindi Text
31.यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते हुए आंसुओं की वजह है।
32.जब वह हमे पहली बार देख कर मुस्कुराई थे,
हम तो तभी समझ गये थे यह हमे उम्र भर रुलायेगी।
33.इश्क के रास्ते बेवफा हो नही सकते,
हम आपसे खफा हो नही सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नही सकते।
34.हर पल हम यही सोचते रहे,
कि कहां कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
कि आज तक हम संभल नही पाए।
35.हमारे बिन अधूरे आप रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से लेकिन,
हम सा कोई आपका दीवाना ना होगा।
Shayari in Hindi 2 Lines
36.आपसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह,
आप पर ही खत्म हो मेरी हर शाम,
तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाए,
की मेरी हर सांस पर हो आपका नाम।
37.दिल को सुकून और आंखो को राहत है,
तुम्हे बस यूं ही देखता रहूं,
ये ही मेरी चाहत है।
38.तुम्हें क्या पता आपके इंतजार में,
हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नही हजारों बार,
तेरी फोटो को निहारा है।
39.कितना भी मिलो,
मन नही भरता,
मंदिर में मिलने वाले प्रसाद
की तरह लगते हो तुम।
40.हम तुझे याद करते हैं रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।
निष्कर्ष,
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Shayari in Hindi Text के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी इन हिंदी अच्छी लगी हो।
आपको यह बेस्ट शायरी हिंदी में कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: धोखा शायरी इन हिन्दी | Hindi Dhoka Shayari
Pingback: जन्मदिन शायरी इन हिंदी | Happy Birthday Shayari in Hindi
Pingback: गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी में | Good Morning Hindi Shayari Images
Pingback: सैड शायरी इन हिन्दी | Sad Shayari in Hindi Lines
Pingback: मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में | Best Motivational Shayari in Hindi