Happy Birthday Shayari in Hindi : दोस्तों जन्मदिन एक ऐसा स्पेशल दिन है जो हर व्यक्ति के जीवन में आता है। इस दिन सभी लोग अपने चाहने वालों को जन्मदिन की बधाई शायरी भेजते है।
इस दिन को बहुत खास बनाने के लिए इस पोस्ट में हम आपके लिए बहुत ही स्पेशल और आपके दिल को छू लेने वाली जन्मदिन की शायरी लेकर आये है।
तो दोस्तों आइए पढते है इस पोस्ट हैप्पी बर्थडे शायरी हिन्दी में, जिन्हें आप अपने किसी चाहने वालों के साथ उसके जन्मदिन पर शेयर कर सकते है।
Happy Birthday Shayari in Hindi 2 Line
फूलों ने अमृत भेजा है,
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
तुम्हे नए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
यह संदेश हमने दिल से भेजा है।
Happy Birthday Shayari in Hindi for Sister
सबसे अलग है बहन मेरी,
सबसे प्यारी है बहन मेरी,
खुशियाँ ही सब कुछ नही है दुनिया में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है,
बहन मेरी !
Happy Birthday My Cute Sister
Happy Birthday Shayari in Hindi Love
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चांद का टुकड़ा तुम्हे,
लेकिन में कहता हूँ चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा।
Happy Birthday
Happy Birthday Yaar Shayari in Hindi
आपके हर रास्ते पर फूल बिछे हो,
आपका हर लम्हा खूबसूरत हो,
हर दिन आपके चेहरे पर मुस्कान हो,
इसी दुआ के साथ मेरे दोस्त
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Birthday Shayari in Hindi for Girlfriend
दुनिया में करोड़ो मुस्कान है,
लेकिन मुझे तुम्हारी मुस्कान
सबसे ज्यादा पसंद है।
Happy Birthday Dear
Shayari on Happy Birthday in Hindi
नजर में आपकी नजारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये जमाना,
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे।
Happy Birthday Dear
Best Shayari on Birthday in Hindi
हर किसी को बताने आए हम,
दुआ के साथ उपहार भी लाए हम,
कबूल करो इस दोस्त का नजराना,
आपको जन्मदिन की बधाई देने आए हम।
Shayari of Happy Birthday in Hindi
सूरज रौशनी लेकर आया हैं,
और चिड़ियों ने गाना गया,
फूलों ने हंस-हंस कर बोला,
मुबारक हो, आपका जन्मदिन है आया।
Happy Birthday Shayari in Hindi for Best Friend
खुदा बुरी नजर से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा जिन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
Janmdin ki Shayariyan
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
तुम्हारी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो।
जन्मदिन शायरी इन हिंदी
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके कदमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हकीकत में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो।
Janmdin ki Shayari
तुम्हारे जन्मदिन के लिए ये दुआ है हमारी,
आसमान में जितने तारे है उतनी लम्बी उम्र हो तुम्हारी।
Happy Birthday Dear
Birthday Par Shayari
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर ना होता।
Janmdin Shayari Hindi
हर किसी को बताने आए हम,
दुआ के साथ उपहार भी लाए हम,
कबूल करो इस दोस्त का नजराना,
आपको जन्मदिन की बधाई देने आए हम।
Janmdin ki Shayari Hindi
खुशी खुशी बीते आज का दिन
और रात कदम पड़े जिस
तरफ हो फूलों का बरसात।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त।
Janmdin Shayari in Hindi
हमारी तो दुआ है कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही।
Janamdin Par Shayari in Hindi
सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे आप जिंदगी
में इतने खुश रहे की हर खुशी
आपकी दीवानी रहे। हैप्पी बर्थडे
जन्मदिन की शायरी इन हिंदी
हर दिन से प्यारा लगता है हमें
ये खास दिन हम जिसे बिताना नही
चाहते आपके बिन वैसा तो हर दिन
करता हूं आपके लिए दुआ फिर भी
आज कहता हूं जन्मदिन मुबारक हो।
Janamdin Mubarak Shayari in Hindi
फूलो सा महकता रहे हमेशा
जीवन तुम्हारा खुशिया चूमे कदम
तुम्हारा बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा। हैप्पी बर्थडे।
Janamdin Mubarak in Hindi Text
सुबह का सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको।
हम तो आपके लिए करते ये दुआ हमेशा
के देने वाला हजारो खुशियां दे आपको।
हैप्पी बर्थडे दोस्त जिंदगी में बहुत आगे बढ़े।
Janmdin Shayari Status
खुदा न करे की आप उदास हो
बस खुशिया ही आपके आस पास
हो खुदा आप को वो सब कुछ दे
जिसे पाने की आपके
दिल में बचपन से चाह हो।
हैप्पी बर्थडे शायरी इन हिंदी
हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी,
मिले खुशियों का जहाँ सारा,
आप दुआ में मांगो एक तारा और
खुदा बरसा दे आसमां सारा।
जन्मदिन मुबारक हो जान
जन्मदिन पर बधाई शायरी
तुम जो आए जिंदगी में बात बन गयी,
दिन भी बना मेरा और रात बन गयी,
किरणे सूरज की चमकाए तुम्हारा कल,
गगन के तारे करें तुम्हारा स्वागत.
बर्थडे की बहुत सारी शुभकामनाएं।
जन्मदिन शायरी इन हिंदी
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
खुशियाँ का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
आने वाला कल लाये आपके लिये खुशियाँ हजार,
और वो खुशियाँ मुबारक हो आपको।
Janmdin ki Shayari Hindi
चाँद अपनी चांदनी दे आपको,
गुलाब अपनी खुशबू दे आपको,
हम तो बस यही मांगते है हर दुआ में,
खुदा हर खुशी दे आपको।
Happy Birthday to You.
जन्मदिन की बधाई संदेश
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हकीकत में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो।
Happy Birthday
Janmdin Shayari
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से!
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।
Birthday Best Shayari in Hindi
चांद की तरह तू जगमगाए,
पंछियों की तरह गुनगुनाये,
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते है,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये ।
Happy Birthday.
Birthday Shayari in Hindi With Images
आपको याद रहे या ना रहे,
हमको रहता है याद ये दिन हर दिन!
हमारे लिए तो बहुत ख़ास है,
क्योंकि यही तो है हमारी जान का जन्मदिन!!
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये।
Read Also:
- धोखा शायरी इन हिन्दी
- बेस्ट शायरी हिन्दी में
- बेस्ट लव शायरी हिन्दी में
- वैलेंटाइन डे शायरी
- हिन्दी दिवस पर शायरी
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Happy Birthday Shayari in Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जन्मदिन की शायरी पसंद आई हो।
आपको यह Janmdin Shayari in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी में | Good Morning Hindi Shayari Images
Pingback: सैड शायरी इन हिन्दी | Sad Shayari in Hindi Lines
Pingback: मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में | Best Motivational Shayari in Hindi
Pingback: बेवफा शायरी इन हिन्दी | Bewafa Shayari in Hindi Status