दोस्तों अगर आप पैसों की बचत करने में असमर्थ है, आपको पैसा बचत करने के उपाय मालूम नही है तो यह पोस्ट How to Save Money in Hindi पैसा सेविंग करने में आपकी मदद जरूर करेगी।
आपको पैसा बचाने को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि अगर आप अपनी कमाई में से कुछ पैसे को बचत के रूप में सेविंग नही करोगे तो आपके पैसे कमाने का कोई महत्व नही है।
पैसे बचाने के लिए आपको अपनी बेफिजूल पैसा खर्च करने की आदतों को छोड़ना होगा।
हालांकि आप रातों-रात खर्च करने की अपनी सभी आदतों में बदलाव नही कर पाएंगे, लेकिन समय और निरंतरता के साथ कोई भी यह सीख सकता है कि कुछ पैसे कैसे बचाएं जाएं।
दोस्तों यदि आप इस पोस्ट में बताए गए Money Saving Tips in Hindi को फॉलो करते है तो आप भी अपनी कमाई में से पैसों की बचत जरूर कर लेंगे।
पैसों की बचत क्यों करें
पैसों की बचत करना पैसों के निर्माण और सुरक्षित वित्तीय भविष्य के लिए आवश्यक पहलुओं में से एक है।
पैसा बचाना आपको जीवन की अनिश्चितताओं से बाहर निकलने का रास्ता देता है और आपको एक गुणवत्तापूर्ण जीवन का आनंद लेने का अवसर प्रदान करता है।
यह बचत का पैसा आपकी जरूरत के समय काम आ सकता है और यह सुनिश्चित करता है कि किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में आपके पास कुछ है, जो किसी आपातकालीन परिस्थिति में काम आ सकता है।
बचत का पैसा आपको मन की शांति देता है, यह आपको एक बेहतर भविष्य देता है, बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त में मदद प्रदान करता है और सबसे महत्वपूर्ण आपके परिवार के लिए किसी दुर्भाग्यपूर्ण समय में काम आ सकता है।
तो आइए पढ़ते है इस पोस्ट में How to Save Money in Hindi के बारे में, जिससे की आप जान पाएंगे की पैसों की सेविंग कैसे करें।
इस पोस्ट में आप जानेंगे How to Save Money Best Tips in Hindi, How to Save Money From Salary in Hindi, How to Save Money in India in Hindi के बारे में।
How to Save Money in Hindi- पैसा सेविंग कैसे करें
पहले बचत करें फिर खर्च करें।
दोस्तों आपको हर महीने यह नियम बना लेना चाहिए की खर्च करने से पहले कुछ पैसे बचत के रूप में रख ले मतलब आपको अपनी सैलरी का लगभग 20% सेविंग के तौर पर इनवेस्ट चाहिए।
अपनी आय का इतना हिस्सा बचाकर आप इसे अपने बचत खाते में डाले, यह आदत आपको जबरदस्त धन बनाने में मदद कर सकती है।
इसलिए दोस्तों आपको बिना किसी बहाने के यह आदत अपनानी चाहिए, ऐसा करने से भविष्य में आपके पास बहुत सारे पैसे हो जाएंगे, जिन्हें आप एक सही जगह निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
अपने खर्चों का रिकॉर्ड रखें।
पैसा बचाना शुरू करने के लिए यह पता लगाना जरूरी है कि आप कितना खर्च करते है इसलिए अपने सभी खर्चों पर नजर रखनी चाहिए यानी हर तरह के खर्च जैसे घरेलू सामान, चाय-कॉपी, किराने का सामान आदि।
एक बार जब आपके पास अपने खर्चों का रिकॉर्ड होगा तो आप आसानी से अपने खर्चों का मूल्यांकन कर सकते है और पता लगा सकते है की कौन से खर्चे जरूरी है और कौन से खर्चे जरूरी नही है।
इस प्रकार आप अपने अनचाहे खर्चों पर नियंत्रण करके पैसे बचत कर सकते है यानी पैसा बचाने का यह तरीका आपको बहुत मदद करेगा।
आज के इस समय में बहुत से डिजिटल तरीके है जिन्हें आप इस्तेमाल करके अपने खर्चों का रिकॉर्ड रख सकते है। जैसे मोबाइल ऐप आदि।
अपनी बचत के लिए एक बजट बनाए।
दोस्तों अगर आप यह पता लगा ले की एक महीने में आप कितना खर्च करते है तो आप अपने रिकॉर्ड को ठीक कर सकते है और पता कर सकते है की कहां कितना खर्च हो रहा है।
आपके बजट की रूपरेखा ऐसी होनी चाहिए कि आपके खर्च और इनकम के अंतर को पहचाना जा सके जिससे आप यह पता लगा सकते है की आपको कहां पर कितना खर्च करना है और अधिक खर्च को कैसे सीमित करें।
आपको अपने हर महीने का बजट 20:50:30 के अनुपात में बांटना चाहिए। मतलब आपकी इनकम का 20 प्रतिशत आपको बचत के रूप में रखना चाहिए।
उसके बाद 50 प्रतिशत आपको अपने घरेलू सामान जैसे रोजमर्रा की वस्तु के लिए रखना चाहिए।
इसके बाद बचा हुआ 30 प्रतिशत आपको अपने शौक पूरे करने के लिए रखना चाहिए।
इस प्रकार बनाए हुए बजट में आप अपने शौक भी पूरे कर सकते है और आसानी से अपने भविष्य के लिए भी पैसों की सेविंग भी सकते है।
Save Automatically
अगर आप अपनी आय का कुछ हिस्सा बचत करना चाहते है तो उसके लिए बहुत सारे तरीके है।
आप अपने दो या दो से अधिक बैंक अकाउंट खोल सकते है। जिनमे आप एक बैंक अकाउंट में उन पैसों को रख सकते है जिन्हें आप भविष्य के लिए Save करना चाहते है।
इसमें आप Auto Save ऑप्शन रख सकते है जिससे की एक Fixed Amount आपके दूसरे बैंक अकाउंट से ट्रांसफर हो जाएंगे।
इसका दूसरा ऑप्शन RD भी हो सकता है मतलब हर महीने की आप एक Fixed RD खुलवा सकते है, ऐसा करने से आपको उनका ब्याज भी मिलता है।
एक Emergency Fund बनाए।
कुछ लोग आपातकालीन परिस्थितियों के लिए अलग से बचत करने के लिए कहते है इनका कहना है की आपके पास लगभग 3-4 महीने के खर्च के बराबर पैसे रहने चाहिए।
अगर आप के साथ ऐसी कोई परिस्थिति आती है जिसमें आपकी जॉब चली जाए तो ऐसे में आप कर्ज लेने से बच जाएंगे क्योंकि आपके पास एक इमरजेंसी फंड है, जिसका उपयोग आप ऐसी आपातकालीन परिस्थितियों में कर सकते है।
Read Also : खुद को बेहतर कैसे बनाए
कर्ज लेने से बचें।
जब बात सेविंग करने की आती है तो Loan यानी कर्ज लेना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है।
यह आपके पूरी आय को लूट लेती है। इसलिए जहां तक हो सके आपको कर्ज लेने से बचना चाहिए।
अगर आप कर्ज लेना चाहते है तो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करे, क्योंकि यह कार्ड 50 दिनों तक कोई ब्याज नही लेता है।
लेकिन इसका भुगतान भी समय पर करना होता है अन्यथा यह लोन सभी Loan से महंगा पड़ता है।
यदि संभव हो तो अपनी सीमा के अंदर ही क्रेडिट कार्ड से खर्च करें क्योंकि कई बार हम जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते है और इंस्टालमेंट के समय हमें Pay करने में दिक्कत आती है।
How to Save Money in Hindi
30 Day नियम का इस्तेमाल करें।
दोस्तों क्या आप 30 Day नियम के बारे में जानते है ? अगर नही तो हम बताते है। कई लोग जो अच्छी तरह सेविंग करना जानते है, वो लोग इस नियम का उपयोग करते है।
इस नियम से हम यह जान पाते है की जो वस्तु हम खरीदना चाहते है वह कितनी जरूरी है।
इसके लिए हम वस्तु के बारे में 30 दिन तक सोचते है और अगर जरूरी है तो हम उसे खरीद लेते है और अगर जरूरी नही है तो नही खरीदते है।
आप भी इस नियम का इस्तेमाल करके अपने खर्चों को कम कर सकते है।
जब आप कोई महंगी चीज खरीदना चाहते है तो पहले उस पर अच्छे से अमल करे कि वह वस्तु जरूरी है या नही
अगर 30 दिनों के बाद भी आपकी लगे की वह वस्तु लेना जरूरी है तो उसे खरीद ले, ऐसा करने से आप कई सारे फालतू खर्चों से बच सकते है।
Retirement के लिए सेविंग Goal बनाए।
कई विशेषज्ञ सेवानिवृत्ति के लिए हर साल अपनी आय का पंद्रह प्रतिशत बचत करने की सलाह देते है। ऐसा करने से आप एक बड़ी रकम बचत कर सकते है।
इन बचत के पैसों की आप या तो RD करवा सकते है या Mutual Fund में डाल सकते है ताकि जब आप Retirement हो तो आप किसी ओर पर निर्भर ना होना पड़े।
Quality पर खर्च करे।
उन चीज़ों पर थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करने के बारे में सोचे जो आपको लंबे समय तक इस्तेमाल करना है।
जैसे अच्छी क्वालिटी वाली की घरेलू सामान ताकि एक ही सामान पर आपको बार बार खर्च ना करना पड़े।
ऐसा करने से आप एक ही तरह के समान पर बार बार खर्च करने से बच सकते है क्योंकि अच्छी क्वालिटी का समान ज्यादा समय के लिए चलता है।
दिखावे या किसी की होड में ना पड़े
किसी दूसरों को दिखाने के लिए या फिर किसी दूसरे से होड़ करने के लिए आपको बिलकुल भी खर्चा नही करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना आपकी आर्थिक स्थिति के लिए सही नही है।
इसलिए हमेशा उतना ही खर्च करना चाहिए जितना खर्च आपके लिए समर्थ हो और जिसमें आसानी से आप अपने घर को मैनेज कर सकते हो।
Read Also : जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें
No Spend Day नियम
आप खुद और अपने परिवार को हर सप्ताह में एक दिन के लिए यह चैलेंज लेने के लिए बोले की आज के दिन हम बहार से कुछ भी नही खरीदेंगे।
ऐसा करने से आप एक दिन में होने वाले फिजूल खर्च को बचा सकते हो जिससे सेविंग में आपका योगदान ओर ज्यादा बढ़ जाएगा।
बहार का समान कम से कम इस्तेमाल करें।
एक अध्ययन के अनुसार एक आम इंसान अपनी पूरी लाइफ में बहार का समान जैसे फास्ट फूड और वॉटर बॉटल खरीदने में लगभग 10 साल कमाया हुआ पैसा खर्च करता है।
इससे आपकी बचत पर तो असर पड़ता ही है साथ ही आपकी हैल्थ पर भी इसका असर पड़ता है। इसलिए जहां भी जाए घर का बना हुआ खाना और पानी साथ लेकर जाए।
Read Also : 11 बातें जो हमें महात्मा गांधी से सीखनी चाहिए
How to Save Money in Hindi – पैसा बचत करने के उपाय
दोस्तों यहां पर बताए गए तरीकों के अलावा ओर भी कई तरीके है जिनसे से हम हमारी आय में से ओर भी बचा सकते है।
- बेफिजूल खर्च ना करें।
- Fixed Deposit Account Open करें
- जिन वस्तुओं का आपके लिए इस्तेमाल जरूरी नही हो उन वस्तुओं को नही खरीदें।
- हो सके तो ऑनलाइन शॉपिंग करे क्योंकि इसमें डिस्काउंट मिलता है।
- अपनी महंगी आदतों को छोड़ देना चाहिए।
- महंगे सामानों का Alternative जरूर खोजे।
- Mutual Funds में निवेश जरूर करें।
- नौकरी में पदोन्नति पाने के लिए कड़ी मेहनत करें।
- कोई साइड बिजनेस जरूर करें इससे एक्स्ट्रा इनकम होती है।
- बहार का खाना बंद करें
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको पैसा सेविंग कैसे करें, पैसा बचत करने के उपाय और पैसा जोड़ने के आसान तरीकों के बारे में बताया है।
हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट How to Save Money in Hindi जरूर पसंद आई होगी।
आपको यह पोस्ट How to Save Money in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: पैसे कैसे निवेश करें | सबसे अच्छा निवेश | बेस्ट निवेश | How to Invest Money in Hindi
Pingback: घर बैठें ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये | Online Paise Kaise Kamaye in Hindi
Pingback: पैसे को इन्वेस्ट करने के सात नियम | Paise Invest Kaise Kare