दोस्तों हर वर्ष 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का प्रोपोज डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते है।
आप अपने प्यार का इजहार यहां बताई गई रोमांटिक शायरी, मैसेज, कोट्स आदि के साथ अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कहें तो यह काफी इंप्रेसिव हो सकता है।
तो आइए पढ़ते है इस पोस्ट में Propose Day Quotes in Hindi के बारे में, जिन्हें आप अपने चाहने वाले के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।
Propose Day Quotes in Hindi for Wife
मुझे इन रास्तों में तुम्हारा साथ चाहिए,
तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day
ये वादा है हमारा,
ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमको भूलकर,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
Happy Propose Day
आज हम आपसे कुछ कहना चाहते है,
हमें आपसे प्यार है कितना,
यह हम पूरी दुनिया को बताना चाहते है।
Happy Propose Day
ना में तुम्हे खोना चाहता हूं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूं,
जब तक यह लाइफ है,
में तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं।
Happy Propose Day
मेरे जीने की नई आस हो तुम,
मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम,
ढूंढ़ता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
लाइफ की वो तलाश हो तुम।
Happy Propose Day
Propose Day Status in Hindi
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।
Happy Propose Day
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।
Happy Propose Day
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
Happy Propose in
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नही,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
Happy Propose Day
Quotes for Propose Day in Hindi
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठा।
Happy Propose Day
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नही समझते इस जज़्बात को,
क्या खामोशियों को जुबान देना ज़रूरी है।
Happy Propose Day
तुझे ऐतवार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नही बस इतनी है मेरी,
कि हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है।
Happy Propose Day
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो सारे जहां को बता दूं,
तु करदे हां एक बार,
तेरे कदमों में मैं आसमान बिछा दूं।
Happy Propose Day
आज में इजहार करता हूं,
जान भी तुझ पर निसार करता हूं,
बेहिसाब बेशुमार करता हूं,
में सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं।
Happy Propose Day
Propose Day Shayari in Hindi
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
लाइफ की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे यकीन अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू।
Happy Propose Day
मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए,
Happy Propose Day
मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ,
यकीन नही हो तो तुम आजमा लो जरा।
Happy Propose Day
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में
मुझे तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
Happy Propose Day
Quotes on Propose Day in Hindi
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी लाइफ का दूसरा नाम हो तुम।
Happy Propose Day
मुस्कान का कोई मोल नही होता ,
रिश्तों का कोई तोल नही होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नही होता।
Happy Propose Day
तुम्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
तुम से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
तुम क्यों नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है।
Happy Propose Day
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो रे जहां को बता दूं,
तु करदे हां एक बार,
तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं।
Happy Propose Day
फूल खिलते रहे जिन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ हर बार आपको।
Happy Propose Day
Propose Day Wishes in Hindi
ना हम तुम्हें खोना चाहते है,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते है,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते है।
Happy Propose Day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम,
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
Happy Propose Day
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है।
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
Happy Propose Day
इस पोस्ट में हमने आपको Propose Day Quotes in Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह प्रोपोज डे कोट्स पसंद आए हो।
आपको यह Propose Day Quotes in Hindi Shayari कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏