Propose Day Quotes in Hindi – दोस्तों हर वर्ष 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का प्रोपोज डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते है।
आप अपने प्यार का इजहार यहां बताई गई रोमांटिक शायरी, मैसेज, कोट्स आदि के साथ अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कहें तो यह काफी इंप्रेसिव हो सकता है।
तो आइए पढ़ते है इस पोस्ट में Propose Day Quotes in Hindi के बारे में, जिन्हें आप अपने चाहने वाले के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।
Propose Day Quotes in Hindi for Wife
1.मुझे इन रास्तों में तुम्हारा साथ चाहिए,
तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day
2.ये वादा है हमारा,
ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमको भूलकर,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
Happy Propose Day
3.आज हम आपसे कुछ कहना चाहते है,
हमें आपसे प्यार है कितना,
यह हम पूरी दुनिया को बताना चाहते है।
Happy Propose Day
4.ना में तुम्हे खोना चाहता हूं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूं,
जब तक यह लाइफ है,
में तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं।
Happy Propose Day
5.मेरे जीने की नई आस हो तुम,
मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम,
ढूंढ़ता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
लाइफ की वो तलाश हो तुम।
Happy Propose Day
Propose Day Status in Hindi
6.उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।
Happy Propose Day
7.कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।
Happy Propose Day
8.मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day
9.आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
Happy Propose in
10.आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नही,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
Happy Propose Day
Quotes for Propose Day in Hindi
11.कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठा।
Happy Propose Day
12.आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नही समझते इस जज़्बात को,
क्या खामोशियों को जुबान देना ज़रूरी है।
Happy Propose Day
13.तुझे ऐतवार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नही बस इतनी है मेरी,
कि हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है।
Happy Propose Day
14.मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो सारे जहां को बता दूं,
तु करदे हां एक बार,
तेरे कदमों में मैं आसमान बिछा दूं।
Happy Propose Day
15.आज में इजहार करता हूं,
जान भी तुझ पर निसार करता हूं,
बेहिसाब बेशुमार करता हूं,
में सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं।
Happy Propose Day
Propose Day Shayari in Hindi
16.दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
लाइफ की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे यकीन अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू।
Happy Propose Day
17.मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए,
Happy Propose Day
18.मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ,
यकीन नही हो तो तुम आजमा लो जरा।
Happy Propose Day
19.मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में
मुझे तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day
20.दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
Happy Propose Day
Quotes on Propose Day in Hindi
21.फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी लाइफ का दूसरा नाम हो तुम।
Happy Propose Day
22.मुस्कान का कोई मोल नही होता ,
रिश्तों का कोई तोल नही होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नही होता।
Happy Propose Day
23.तुम्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
तुम से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
तुम क्यों नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है।
Happy Propose Day
24.मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो रे जहां को बता दूं,
तु करदे हां एक बार,
तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं।
Happy Propose Day
25.फूल खिलते रहे जिन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ हर बार आपको।
Happy Propose Day
Propose Day Wishes in Hindi
26.ना हम तुम्हें खोना चाहते है,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते है,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते है।
Happy Propose Day
27.दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम,
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day
28.दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
Happy Propose Day
29.उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है।
30.दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
Happy Propose Day
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में हमने आपको Propose Day Quotes in Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह प्रोपोज डे कोट्स पसंद आए हो।
आपको यह Propose Day Quotes in Hindi Shayari कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏