जब आप टीवी देखते है तो आपने कई बार देखा होगा कि टीवी स्क्रीन पर एक रैंडम नंबर आता है जो की थोड़ी देर के लिए रहता है और फिर गायब हो जाता है।
ये नंबर आपको टीवी की स्क्रीन पर कभी भी और किसी भी प्रोग्राम में देखने को मिल सकते है। लेकिन क्या आप इन रैंडम नंबरों के बारे में जानते है कि ये रैंडम नंबर टीवी की स्क्रीन पर क्यों दिखाई देते है।
अगर आप नही जानते है तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे बता रहे है।
दरअसल ये जो नंबर होते है ये आपकी टीवी स्क्रीन पर आपके सेट अप बॉक्स द्वारा ही उत्पन्न होते है और प्रत्येक यूजर के लिए ये रैंडम नंबर अलग अलग होते है।
Why Random Number Show on TV Screen hindi
यह नंबर आपकी टीवी स्क्रीन पर एक प्रोग्राम में कम से कम एक दो बार जरूर आता है और इस नंबर की सहायता से आपके घर तक जरूर पहुंचा जा सकता है।
अब आप सोच रहे होंगे की इस नंबर से हमारे घर तक कैसे पहुंचा जा सकता है और यह रैंडम नंबर हमारी टीवी स्क्रीन पर बार बार क्यों दिखाया जाता है।
वास्तव में होता क्या है कि जब कोई मैच चल रहा होता है या फिर कोई भी प्रोग्राम चल रहा होता है तो लोग क्या करते है कि वह उस मैच या प्रोग्राम का लाइव वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर फ्री में लाइव दिखाते है।
जब वह लोग इस वीडियो को लाइव दिखाते है तो उस वीडियो में वह रैंडम नंबर भी आ जाता है और इस नंबर की सहायता से यह भी ट्रैक कर लिया जाता है की यह वीडियो जिसने भी अपलोड किया है उसकी लोकेशन क्या है और कौनसे सेट अप बॉक्स से यह नंबर उत्पन्न हुआ है।
इस तरह से ब्रॉडकास्टर इस नंबर की सहायता से उन लोगों तक पहुंच सकता है जो वीडियो को कॉपी करके अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाते है।
Why Random Number Show on TV Screen hindi
इन रैंडम नंबरों का टीवी स्क्रीन पर दिखाने का मतलब ब्रॉडकास्टर द्वारा अपने टीवी प्रोग्रामों को कॉपी होने से बचाना है।
ब्रॉडकास्टर को पहले से ही पता होता है कि जब हम कोई प्रोग्राम टीवी पर दिखाएंगे तो कुछ लोग इसकी कॉपी करके अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाते है तो इससे बचने के लिए ब्रॉडकास्टर इन रैंडम नंबरों को टीवी स्क्रीन पर दिखाते है।
जिससे विडियो रिकॉर्ड करते समय यह नंबर भी रिकॉर्ड हो जाता है और इस नंबर की सहायता से उस व्यक्ति तक पहुंचा जा सकता है और ब्रॉडकास्टर उस व्यक्ति के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकता है।
भारत सरकार इसी वजह से सेट अप बॉक्स लगवाने पर जोर दे रही है जिससे सही तरह से किसी को भी ट्रैक किया जा सके और इस तरह से कॉपी करने वालो को बंद कर सके।
पहले जब सेट अप बॉक्स नही होते थे उस समय ब्रॉडकास्टर सही तरीके से कॉपी करने वाले को ट्रैक नही कर पाते थे क्योंकि एक केबल में कट करके कई टीवी में जोड़ सकते थे।
इससे यह पता लगाना मुश्किल होता था कौन यूजर कॉपी करके अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर रहा है।
अब आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब चैनल की सहायता से भी हम यह पता लगा सकते है कि यह चैनल किस ईमेल आईडी से बना हुआ और किस व्यक्ति का है तो इन रैंडम नंबरों को टीवी स्क्रीन पर दिखाने की क्या आवश्यकता है।
तो हम आपको बता दे की इस तरीके से भी यूजर तक पहुंचा जा सकता है लेकिन कई बार यह तरीका सफल नही होता है। इसलिए ब्रॉडकास्टर अपने और सही तरीके से कॉपी करने वाले तक पहुंचते है।
तो दोस्तों अब आप को अच्छे से पता चल गया होगा कि टीवी स्क्रीन पर यह रैंडम नंबर क्यों दिखाए जाते है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें जिससे सभी लोगों को इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
इन्हें भी पढ़ें
No Comments
Pingback: बहुत सारे नोट छापकर सरकार क्यों नही बना सकती सबको अमीर ? जाने इसके कारण
Pingback: हर सामान की रेट 1 रूपए कम क्यों लिखी होती है ? जानें इसके कारण