दोस्तों इस दुनिया में हर इंसान यह चाहता है की लोग उसे पसंद करें, प्यार करें, उससे दोस्ती करें, उसका साथ सबको अच्छा लगे। इसके विपरित कोई भी इंसान यह नही चाहता की कोई उससे नफरत करें, उसकी बुराई करें या उससे दूर भागे या उसे नापसंद करें। लेकिन ऐसा क्यों होता है की सिर्फ कुछ लोगों को ही सारे लोग पसंद करते है और कुछ लोगों से तो सबको समस्या होती है।
ऐसी कौनसी आदतें है जिसकी वजह से कोई इंसान सबका प्यारा बन जाता है और वो कौनसी कमियां है जिनकी वजह से कोई इंसान किसी को भी पसंद नही आता है।
दोस्तों कुछ छोटी छोटी बातें होती है जिन्हें अगर आप सीख लेते है तो आप जहां भी जाएंगे हर किसी को प्रभावित कर देंगे, चाहें वो आपके परिवार वाले हो या रिश्तेदार हो या फिर कोई ओर हो, हर किसी की जिंदगी में आपका एक खास प्रभाव रहेगा।
दोस्तों आप एक बात जरूर याद रखना, कीमत इंसान की नही होती है उसके गुणों की होती है, उसकी समझ की होती है। तो यहां पर बताई गई 10 बातें जिस भी इंसान में होंगी वह सबको अच्छा लगेगा, सब उसे चाहने लगेंगे मतलब यह बातें आपकी पर्सनैलिटी को पूरी तरह बदल सकती है। जिससे कि आप जहां भी रहें आपकी छवि सबको प्रभावित कर दे।
तो चलिए जानते है इस पोस्ट के माध्यम से Personality Development Kaise Kare। Personality Development Tips in Hindi के बारे में।
Personality Development Kaise Kare Hindi
Best Personality Development Tips in Hindi, Tips for Personality Development in Hindi, Tips of Personality Development in Hindi, Personality Development Tips in Hindi Language, Personality Development Tips for Students in Hindi, How to Improve Personality in Hindi, How to Improve Personality Development in Hindi.
दूसरों की बातों को सुनना और समझना सीखें
अगर आप एक अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान बनना चाहते है तो आपको दूसरों की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। ज्यादातर लोग सिर्फ अपने बारे में ही बताते जाते है और दूसरे व्यक्ति को बिल्कुल भी नही सुनते है। इससे सामने वाला व्यक्ति आपसे ऊबने लगता है।
अगर आप दूसरे व्यक्ति की बातों को सुनते है तो वह आपके साथ अच्छा महसूस करेगा और वह आपको एक अच्छा इंसान मानने लगेगा।
जब आप लोगों को अपने बारे में बताने से ज्यादा उनको सुनने का प्रयास करेंगे तो उनके मन में आपके लिए एक खास जगह बन जाती है जो की आपके व्यक्तित्व के लिए सही होती है, इसलिए आप दूसरों को सुनने और समझने का प्रयास जरूर कीजिए।
लोगों की सराहना/तारीफ करना सीखिए
अगर आप किसी भी इंसान की तारीफ करते है तो इसके चेहरे पर खुशी की लहर आ जाती है, क्योंकि अपने बारे में अच्छा सुनना हर इंसान को अच्छा लगता है चाहे वो आप खुद क्यों न हो।
हर इंसान में कोई न कोई खूबी जरूर होती है जिसकी आप सराहना कर सकते है। जो इंसान लोगों की प्रशंसा करता है वह इंसान सबको अच्छा लगता है और जो इंसान दूसरों की बुराइयां करते है, उससे हर कोई दूर भागने की कोशिश करता है।
अगर आप चाहते है की लोग आपसे प्रभावित हो तो आप लोगों की सराहना करना सीखिए। प्रशंसा का अर्थ आप चापलूसी से ना ले मतलब आप बिना किसी वजह के आप किसी की प्रशंसा करेंगे तो आप कभी सफल नही हो सकते है क्योंकि उसमे आपका झूठ और चापलूसी साफ दिख जाती है।
Tips for Personality Development in Hindi
लोगों से मिलते वक्त हंसमुख रहें
अगर आप किसी से मिलते वक्त उदास रहते है, दुखी रहते है तो आपकी इस तरह की पर्सनैलिटी किसी भी इंसान को प्रभावित नही कर सकती है। उदास और दुखी इंसान तो खुद से ही परेशान रहता है, वह दूसरे लोगों को क्या प्रभावित करेगा।
जो इंसान हंसमुख रहता है वह लोगों को अपनी तरफ प्रभावित कर लेता है, क्योंकि हंसमुख इंसान किसी उदास इंसान को भी खुश कर सकता है।
अगर आप लोगों से मिलते वक्त हंसमुख स्वभाव रखते है तो आपके साथ जुड़े लोग भी खुश रहेंगे और इस आदत से आप एक प्रभावशाली व्यक्ति बन जाएंगे।
हमेशा Confident बने रहे / आत्मविश्वास रखे
आप जब भी लोगों से मिले या बात करें तो आप कभी भी झिझक अपने अंदर नही रखें। आपको हमेशा Confident रहना चाहिए।
आप कभी भी लोगों से तुलना करके अपने आप को कम मत समझे क्योंकि आप जैसे है सही है, अच्छे है। खुद को स्वीकार करे। आप जैसे है वैसे ही लोगों को अच्छे लगेंगे, बस आप में आत्मविश्वास होना चाहिए।
अगर आप स्वयं में ही confidence नही है तो आप कैसे लोगों को इंप्रेस करेंगे, कैसे उनको प्रभावित कर सकते है। एक Confident इंसान जहां भी जाता है, वहां हर इंसान उससे प्रभावित हो जाता है।
Tips of Personality Development in Hindi
लोगों की सहायता करना सीखे
अपनी Personality Development करने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप जितना हो सके लोगों की सहायता करें। कभी भी लोगों की सहायता करने से पीछे नही हटे, तभी आप लोगों की नजरों में आ सकते हो और लोगों को प्रभावित कर सकते हो।
आप किसी भी व्यक्ति की सहायता किसी भी रूप में कर सकते है, जिसमें में की आप सक्षम हो यानी सहायता के रूप में आप लोगों को कुछ भी देना सीखे।
अगर आप चाहते है की दुनिया आपकी तरफ आकर्षित हो, आप एक प्रभावशाली व्यक्ति बनें तो आप लोगों की सहायता करना जरूर सीखे।
Personality Development Kaise Kare
अपनी Communication Skill में सुधार करें
आपके बोलने का तरीका दर्शाता है की आप कौन है। आप अपने शब्दों के साथ विनम्र रहें। आप जब किसी से बात करें तो अच्छे और सभ्य शब्दों का इस्तेमाल करें।
आप बोलने से पहले हमेशा सोचें की किस समय पर क्या बोलना है। तभी आप लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ सकते है। आपके बोलने का तरीका ही आपकी पर्सनैलिटी को विकसित करता है।
अपनी Social Skills में सुधार करें
आज के समय में बातचीत के दौरान अंग्रेजी भाषा को बहुत पसंद किया जाता है। इसलिए आप अंग्रेजी समाचार, अंग्रेजी समाचार पत्र और पत्रिकाओं को पढ़कर अपनी अंग्रेजी दक्षता पर काम करें। हमेशा साधारण शब्दों के सामान्य इंटरैक्शन का उपयोग करें।
आदमी एक सामाजिक प्राणी है। हर व्यक्ति को किसी न किसी से बातचीत करनी होती है। आपको हमेशा करंट अफेयर्स और आपके समाज में क्या हो रहा है, उससे अपडेट रहें।
लोगों के साथ चर्चा और सेमिनारों में भाग लेने का प्रयास करें। यह आपको अधिक खुले रहने और व्यक्तियों के समूह के बीच समायोजित करने में मदद करेगा।
- खुद को बेहतर कैसे बनाए – Khud ko behtar kaise banaye
- Safalta Kaise Prapt Kare – जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें
- Good Habits for Children in Hindi – अच्छी आदतें जिन्हें बच्चों को जरूर सिखाए
अपने अंदर Leadership Qualities विकसित करें
एक अच्छा लीडर एक अच्छी पर्सनैलिटी में विश्वास करता है। लीडरशिप का मतलब यह नही है की आप अपने साथ काम करने वाले को किस तरह से आदेश देते है। इसका मतलब होता है की आप अपने साथ काम करने वालों को किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए किस तरह से Manage करते है।
एक अच्छे लीडर को अनुशासन की आश्यकता होती है। अपने पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में अनुशासन का विकास एक प्रभावी लीडर होने के लिए जरूरी है जिससे की दूसरे लोग भी अनुशासित रहने के लिए प्रेरित हो सकें।
अगर आप अपनी पर्सनैलिटी विकसित करना चाहते है तो आप में लीडरशिप की Qualities जरूर होनी चाहिए, जिससे कि आप लोगों को अपनी पर्सनैलिटी से प्रभावित कर सको।
Personality Development Tips in Hindi Language
एक अच्छा Learner बने
काम के दौरान नई चीजें सीखने के लिए आपके अंदर हमेशा जोश होना चाहिए। यह आपके उत्साह को दर्शाता है। आप अपनी गलतियों को दुबारा से न दोहराए, बल्कि उनसे आपको कुछ सीखना चाहिए।
दोस्तों गलती हर कोई करता है लेकिन उसका लाभ तभी है जब हम अपनी गलतियों से कुछ सीखते है। एक अच्छा Learner बनना आपको एक अच्छे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के रूप में होने में मदद करेगा।
अपनी Body Language पर ध्यान दें
किसी व्यक्ति के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को आंकने के लिए बॉडी लैंग्वेज महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दूसरों के साथ बातचीत करते समय सकारात्मक इशारों का उपयोग करने की कोशिश करें। इससे पता चलता है कि चर्चा के दौरान आप आराम से रहते हैं।
एक अध्ययन के अनुसार हमारे संचार का 75% गैर-मौखिक रूप से होता है। इसलिए आपके हावभाव दूसरों के साथ बातचीत करते समय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
किसी से बातचीत करते समय आप अपनी Body Language का विशेष ध्यान रखें जिससे की आप लोगो को प्रभावित करने में सक्षम हो।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Personality Development Kaise Kare के बारे में बताया है। उम्मीद है आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
No Comments
Pingback: अपने बच्चों की परवरिश कैसे करें - Good Parenting Tips in Hindi
Pingback: 11 बातें जो महात्मा गांधी से सीखनी चाहिए - Teaching of Mahatma Gandhi in Hindi
Pingback: जीवन में हमेशा खुश रहने के 9 आसान तरीके | How to be Happy in Hindi
Pingback: How to Enjoy Life in Hindi | जिंदगी को खुलकर कैसे जिएं