Republic Day sms in hindi – हमारा देश भारत एक स्वतंत्र देश है लेकिन जब यह देश अंग्रेजो का गुलाम था तब हमारे देश के लोगों ने कई वर्षो तक अंग्रेजो की गुलामी की है। लेकिन हम लोग यह नही जानते की गुलामी क्या थी.
देश में आज के माहौल को देखकर लगता है की जो लोग देश की आजादी के लिए शहीद हुए थे उनको शायद हम लोग भूलते जा रहे है। उनके द्वारा दिए गये हौसलों को हम लोग याद ही नही करते है।
इसलिए गणतंत्र दिवस के मौके पर हम लेकर आये है कुछ चुनिंदा देश भक्ति सन्देश जिन्हे पढ़कर हम में वो ही जोश आ जाता है जो हमारे शहीदों में होता था। तो चलिए पढ़ते है Republic Day sms in Hindi के बारे में।
Republic Day sms in Hindi
इतना सुंदर जीवन दिया हमें कई जवानों की कुर्बानी ने,
फैशन ने अँधा कर दिया हमें जोश भरी जवानी में,
क्या समझेंगे मोल हम इस आजादी का,
कभी सहा नही दर्द हमने गुलामी का।
Best Shayari for Republic Day in Hindi
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नही,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नही।
Republic Day Quotes in Hindi
आओ झूक कर करे सलाम उन्हे,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुश नसीब है वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता है।
Republic Day par Shayari
नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलो में खलिश है निकालो इसे,
न मेरा न तेरा, न इसका न उसका,
ये सबका वतन है संभालो इसे।
Shayari of Republic Day in Hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान के सम्मान का है।
गणतंत्र दिवस पर शायरी
खुशनसीब होते है वों लोग,
जो इस देश पर कुर्बान होते है,
जान देके भी वो लोग अमर हो जाते है,
करते है सलाम उन देश प्रमियों को,
जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है।
रिपब्लिक डे पर शायरी
ये बात हवाओँ को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरेंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
Republic Day Shayari Hindi
वक्त आ गया है अब दुनिया को साफ साफ कहना होगा,
देश प्रेम की प्रबल धार में हर मन को बहना होगा,
जिसे तिरंगा लगे पराया मेरा देश छोड़ जाए,
हिंदुस्तान में हिंदुस्तानी बनकर ही रहना होगा।
Republic Day Wishes Shayari in Hindi

न जियो धर्म के नाम पर,
न मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है सविंधान वतन का,
बस जिओ वतन के नाम पर।
Republic Day Status in Hindi
देश भक्तो की बलिदानी से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहो भारतीय है हम।
Happy Republic Day Shayari
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिन्दुस्तान पर।
Gantantra Diwas Ki Shayari
अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए,
दुपट्टा भी ना मिला कफन के लिए,
एक बार मरकर देखो वतन के लिए,
तिरंगा मिलेगा कफन के लिए।
Republic day quotes in hindi
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खून से जिस जमीन को सींचा उन बहादुरों को मेरा सलाम है।
Republic Day Message in Hindi
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिलमे है।
26 जनवरी की शायरी
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
जब तक बची रहेगी एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
Republic Day Status Hindi
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारों,
देश से कभी इश्क करके देख लेना।
Republic Day Lines in Hindi

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूँ इस मातृभूमि के लिए
और जब मरु तो तिरंगा कफन चाहिए।
Best Republic Day Wishes in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल मे जान है।
Read Also 👇
- रक्षाबंधन पर अनमोल विचार
- रबिन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
- स्वतंत्रता दिवस पर विचार
- देशभक्ति पर अनमोल विचार
- आर्मी पर बेस्ट शायरी
गणतंत्र की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
26 जनवरी पर शायरी
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
Republic Day SMS in Hindi
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।
रिपब्लिक डे पर शायरी
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो क़ुर्बान हो जाए वतन के लिए,
रखते है हम वो होंसले भी,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।
गणतंत्र दिवस बधाई सन्देश
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
गणतंत्र दिवस की शायरी
सीमा पर लोग मरते है,
वो खुशनसीब अमर हो जाते है,
मेरी बदकिस्मती है,
ये हम आम जिन्दगी जिए चले जाते है।
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में हमने गणतंत्र दिवस पर अनमोल विचारों के बारे में बताया है। आशा करते है आपको यह Republic Day Quotes in Hindi आपको पसंद आये हो।
दोस्तों ! आपको यह पोस्ट Republic Day sms in Hindi कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: चाणक्य के 30 सर्वश्रेष्ठ प्रेरक सुविचार - Chanakya Quotes in Hindi
Pingback: आज का सुविचार, बेस्ट थॉट ऑफ द डे - Nice Thought of the Day in Hindi
Pingback: देश भक्ति सुविचार, शायरी, स्टेटस | Desh Bhakti Quotes in Hindi