Basant Panchami Quotes in Hindi – बसंत पंचमी का त्यौहार हर वर्ष माघ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है।
इस दिन सभी विद्यालयों और कॉलेजों में सभी विद्यार्थी मिलकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते है और मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करते है।
तो आइए पढ़ते है इस पोस्ट में Basant Panchami Quotes in Hindi के बारे में, जिन्हें आप दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Happy Basant Panchami Quotes in Hindi
1.आई बसंत और खुशियां लाई,
कोयल गाती मीठे गीत प्यार के,
हर तरफ जैसे खुशबू छाई,
फूल अनेक महेके बसंत के।
2.वीणा लेकर हाथ में,
मां सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले आपको मां का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का यह दिन।
3.लेकर मौसम की बाहर,
आया मां सरस्वती का त्यौहार,
आओ हम सब मिलकर मनाए,
दिल में भरकर खुशियां और प्यार।
4.मां सरस्वती का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
मां सरस्वती पधारे आपके द्वार,
शुभकामनाएं करो हमारी स्वीकार।
5.मां सरस्वती सब लोगों पर अपनी कृपा कर दे,
मन की अज्ञानता को ज्ञान देकर दूर कर दे।
Quotes on Basant Panchami in Hindi
6.मां सरस्वती का वरदान मिले आपको,
हर दिन मिले अच्छी खुशी आपको,
प्रार्थना है हमारी खुदा से ऐ दोस्त,
लाइफ में कामयाबी हमेशा मिले आपको।
7.किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,
लाइफ के हर एग्जाम में आप Pass हो,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
8.सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ मौसम भी बसंत में बदल ही जाता है,
कठिन समय में हिम्मत मत हारना,
क्योंकि वक्त कैसा भी हो गुजर ही जाता है।
हैप्पी बसंत पंचमी
9.वीणा लेकर हाथ में,
मां सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
10.बहारों में बहार बसंत,
मीठा मौसम मीठी उमंग,
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,
तुम साथ हो तो है इस लाइफ का और ही रंग।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
Basant Panchami Wishes in Hindi
11.पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग,
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग,
लाइफ में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग,
आपकी लाइफ में बनी रहे खुशियों की तरंग।
हैप्पी बसंत पंचमी
12.आपकी लाइफ का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का,
भर दे लाइफ में रंग।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
13.लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई,
बज रहे है जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई,
खुशियों को लेकर संग है आई,
लो फिर बसंत है आई।
Happy Basant Panchami
14.लो बसंत फिर आई,
फूलों पर रंग लायी,
बजे जल तरंग मन पर उमंग छायी,
लो बसंत पंचमी फिर आई।
15.लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्यौहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Basant Panchami Status in Hindi
16.फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्यौहार
17.हलके-हलके से हो बादल,
खुला-खुला सा आकाश,
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की,
आओ फैलायें खुशियों का पैगाम।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
18.मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
19.पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग,
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग,
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग,
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग।
हैप्पी बसंत पंचमी
20.फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्यौहार।
Read Also 👇
- महाशिवरात्रि स्टेटस हिंदी
- मकर संक्रांति शुभकामनाएं संदेश
- होली की शुभकामनाएं संदेश
- लोहड़ी शुभकामनाएं संदेश
- मेरी क्रिसमस संदेश हिंदी
मां सरस्वती शायरी इन हिंदी
21.हल्के-हल्के से हो बादल,
खुला-खुला सा हो आकाश,
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की,
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
22.रंगों की मस्ती फूलों की बहार,
बसंत की पतंगें उड़ने को बेकरार,
थोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुआर,
बहार का मौसम आने को तैयार,
सो मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार।
23.आपकी लाइफ में आये सदा बहार,
मां सरस्वती हरपल विराजे आपके द्वार,
हर काम आपका हो जाये सफल।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
24.सूरज हर शाम को ढ़ल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।
25.बहारो में बहार बसंत,
मीठा मौसम मीठी उमंग,
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,
तुम साथ हो तो है इस लाइफ का और ही रंग।
हैप्पी बसंत पंचमी।
निष्कर्ष,
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बसंत पंचमी पर विचार बताए है। हमें उम्मीद है कि आपको यह बसंत पंचमी पर शुभकामनाएं संदेश पसंद आए हो।
आपको यह Basant Panchami Quotes in Hindi कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
धन्यवाद 🙏
No Comments
Pingback: शिवाजी महाराज के अनमोल विचार | Shivaji Maharaj Quotes in Hindi
Pingback: गणेश चतुर्थी पर अनमोल विचार | Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi
Pingback: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विचार | National Science Day Quotes in Hindi